बेंगलुरु, 29 दिसंबर कर्नाटक में विपक्षी दल भाजपा ने एक ठेकेदार की कथित आत्महत्या को लेकर रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधा और पूछा कि क्या संविधान उनके परिवार पर लागू नहीं होता।
नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक ने एक बयान में आरोप लगाया कि बीदर में रहने वाले सिविल ठेकेदार सचिन पांचाल की आत्महत्या के लिए खरगे के बेटे और राज्य के मंत्री प्रियंक खरगे जिम्मेदार हैं।
उन्होंने बयान में कहा, “क्या (बी.आर.) आंबेडकर का संविधान खरगे परिवार पर लागू नहीं होता?”
भाजपा नेता ने कहा कि हर किसी को उपदेश देने वाले प्रियंक खरगे को इस्तीफा देकर नैतिकता का परिचय देना चाहिए।
अशोक ने दावा किया कि ठेकेदार पांचाल की मौत के मामले में प्रियंक खरगे के करीबी शामिल हैं।
पांचाल ने कथित तौर पर बृहस्पतिवार को ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली थी।
पांचाल ने कथित सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए प्रियंक खरगे के करीबी सहयोगी राजू कपनूर को जिम्मेदार ठहराया और उन पर पैसों के लिए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।
प्रियंक खरगे ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि सुसाइड नोट में उनके नाम का जिक्र नहीं है। उन्होंने मामले की पुलिस जांच की मांग की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)