Vaishno Devi Darshan Update: माता वैष्णो देवी की श्रद्धा, साल 2024 में 94.83 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
(Photo Credits ANI)

Vaishno Devi Darshan Update:  हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले स्थित कटरा में स्थित मां वैष्णो देवी के मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं. साल  2024 में भी लाखों श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में जाकर पूजा-अर्चना की. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) के सीईओ अंशुल गर्ग (Anshul Garg) ने बताया कि इस वर्ष कुल 94.83 लाख तीर्थयात्री मंदिर पहुंचे, जो पिछले एक दशक में दूसरी सबसे बड़ी संख्या है.

अंशुल गर्ग ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल श्रद्धालुओं की संख्या में थोड़ी कमी आई है. पिछले साल कुल 95.22 लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए थे, जो इस साल से सिर्फ 42,000 अधिक था. इस साल की तुलना में थोड़ा कम श्रद्धालु पहुंचे हैं, लेकिन फिर भी यह संख्या बहुत बड़ी है और यह दिखाता है कि मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई है.  यह भी पढ़े: Jammu And Kashmir : रामनवमी के अवसर पर माता वैष्णोदेवी में उमड़ी भक्तों की भीड़ -Video

साल 2012 में 1 करोड़ श्रद्धालुओं किए थे दर्शन

एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2012 में सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दर्शन किए थे. उस साल तीर्थयात्रियों की संख्या 1.04 करोड़ के पार पहुंच गई थी, जो अब तक का रिकॉर्ड था, हालांकि, इसके बाद से ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली.

2013 में  93.24 लाख  श्रद्धालुओं किए थे दर्शन

वहीं साल 2013 में श्रद्धालुओं की संख्या घटकर 93.24 लाख, 2014 में 78.03 लाख, 2015 में 77.76 लाख और 2016 में 77.23 लाख तक पहुंच गई थी। इसके बावजूद, हर साल लाखों श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए आते रहे हैं, जो उनकी आस्था और श्रद्धा को दर्शाता है।