Australia vs India: मेलबर्न टेस्ट हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में भड़के गौतम गंभीर, खिलाड़ियों की लगाई क्लास- रिपोर्ट
Gautam Gambhir, Abhishek Nayar (Photo: BCCI/X)

Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की. अब टीम इंडिया को सीरीज में बराबरी करने के लिए सिडनी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा. इस बीच खबर निकल के आ रही है की टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर चौथे टेस्ट में मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूम में भड़क गए. गंभीर ने साफ शब्दों में कह दिया,"अब बस बहुत हो गया." इसके अलावा गंभीर ने यह भी कहा की बल्लेबाज अपने स्वाभाविक गेम खेल रहे हैं लेकिन टीम के बारे में नहीं सोच रहे हैं. यह भी पढें: Australia vs India 5th Test 2025: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में पिंक टेस्ट; जानें क्या है इसका इतिहास, कहां से आया ये नाम?

गंभीर ने खिलाड़ियों की लगाई क्लास

रिपोर्ट के अनुसार, गौतम गंभीर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में 184 रन से मिली हार के बाद टीम को संबोधित करते हुए कहा कि "अब बहुत हो चुका". गंभीर ने निराश होकर कथित तौर पर खिलाड़ियों की आलोचना की कि उन्होंने स्थिति की जरूरतों के बजाय अपने "स्वाभाविक खेल" को प्राथमिकता दी. उन्होंने किसी व्यक्ति का नाम लिए बिना अपनी निराशा व्यक्त की, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि इस तरह की मनमानी अब स्वीकार्य नहीं है.

टीम की रणनीति के हिसाब खेला पड़ेगा

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जुलाई में कोचिंग की भूमिका संभालने वाले गंभीर ने पिछले छह महीनों में खिलाड़ियों को स्वतंत्रता देने की बात स्वीकार की, लेकिन आगे चलकर सख्त रुख अपनाने की घोषणा की. गंभीर ने चेतावनी दी कि जो खिलाड़ी उनकी टीम रणनीतियों का पालन करने के लिए तैयार नहीं हैं, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे

बता दें की भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे चल रहा है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया. जबकि दूसरे वनडे में जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. वहीं सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ और चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीत दर्ज की. अब सीरीज का पांचवां मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है. खासकर टीम इंडिया के लिए जो सिडनी टेस्ट को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी.