Himani Murder Case: कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या मामले एक आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता की मां ने मृत्युदंड की मांग की
(Photo Credits Twitter)

चंडीगढ़, 3 मार्च : हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. रोहतक में नरवाल का शव शनिवार को सूटकेस में मिलने के एक दिन बाद रविवार को हरियाणा पुलिस ने हत्या के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.’’ हालांकि, पुलिस ने आरोपी का नाम उजागर नहीं किया है. नरवाल के परिजनों ने उनके शव का अंतिम संस्कार करने से रविवार को इनकार करते हुए कहा था कि जब तक उनके हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

नरवाल की मां सविता ने अपराधी को मृत्युदंड दिए जाने की मांग की. सविता ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘मैं अपनी बेटी के हत्यारों के लिए मृत्युदंड चाहती हूं.’’ जब सविता से पूछा गया कि क्या उनका परिवार मामले में पकड़े गए संदिग्ध को जानता है, उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उसका नाम सुना है, लेकिन उसे सीधे तौर पर नहीं जानती. पार्टी की बैठकों के दौरान कई लोग उनसे (हिमानी से) और मुझसे मिलते थे. पार्टी कार्यकर्ता, उनके दोस्त भी मिलते थे... मेरी बेटी 10 साल से पार्टी से जुड़ी हुई थी.’’ नरवाल (20) रोहतक के विजय नगर में रहती थीं. कांग्रेस की हरियाणा इकाई के नेताओं ने नरवाल को एक सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता बताया. उन्होंने राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में भी हिस्सा लिया था. नरवाल कानून की पढ़ाई कर रही थीं. यह भी पढ़ें : बसपा में हुए बड़े बदलाव पर केशव प्रसाद मौर्य बोले- यह उनकी आंतरिक समस्या, इससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं

सविता ने रविवार को रोहतक में पत्रकारों के साथ बातचीत में आरोप लगाया था कि कांग्रेस के कुछ नेता नरवाल के कम समय में राजनीतिक रूप से उभरने के कारण उनसे ईर्ष्या करते थे. सविता के साथ उनका बेटा जतिन भी था. सविता ने कहा था, ‘‘यह पार्टी में कोई भी व्यक्ति हो सकता है जो उनके (नरवाल के) आगे बढ़ने से ईर्ष्या करता हो या कोई और भी हो सकता है.’’ मृतका की मां ने कहा था, ‘‘आखिरी बार मेरी 27 फरवरी को नरवाल से बात हुई थी. उन्होंने कहा था कि वह एक पार्टी कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगी, लेकिन बाद में उनका फोन बंद था.’’

सविता ने कहा, ‘‘जब तक मेरी बेटी को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.’’ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को कहा था कि उन्होंने हिमानी नरवाल हत्याकांड के संबंध में रोहतक के पुलिस अधीक्षक से बात की है. उन्होंने कहा कि पुलिस और सरकार को पीड़ित परिवार के लिए शीघ्र न्याय सुनिश्चित करना चाहिए. कांग्रेस नेता और रोहतक से पार्टी विधायक बी. बी बत्रा ने कहा था कि नरवाल पार्टी की ‘‘बहुत अच्छी और सक्रिय’’ कार्यकर्ता थीं जो विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेती थीं. बत्रा ने कहा था, ‘‘जिन लोगों ने अपराध किया है उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए.’’