बसपा में हुए बड़े बदलाव पर केशव प्रसाद मौर्य बोले- यह उनकी आंतरिक समस्या, इससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं
Keshav Prasad Maurya (img: tw)

लखनऊ, 3 मार्च : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में हुए बदलाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह बसपा की आंतरिक समस्या है. यह देश, प्रदेश और भाजपा की समस्या नहीं है. भाजपा को जो करना चाहिए, वो हम कर रहे हैं. सरकार जो करना चाहिए, वो कर रही है. सपा, बसपा और कांग्रेस क्या कर रही है, उससे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को यहां विधानमंडल के चल रहे सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उन्होंने कहा, "एक नहीं, अनेक बार कह चुका हूं कि समाजवादी के मुखिया सहित सपा नेताओं को दृष्टि दोष है. उनको देखने के तरीके को सही करने के लिए किसी आंख के डॉक्टर और दिमाग में अगर कोई प्रदूषण भरा है, तो किसी दिमाग के डॉक्टर को दिखाए, तो वह लोग ठीक हो जाएंगे." यह भी पढ़ें : कर्नाटक में राज्यपाल की शक्तियों में ‘कटौती’ के कदम के खिलाफ भाजपा-जद(एस) ने प्रदर्शन किया

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को आरोप लगाया कि वामपंथी और उदारवादी लोग हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "असम के मुख्यमंत्री ने बिल्कुल ठीक कहा है, इस देश में भारतीय संस्कृति पर जिसने सबसे ज्यादा प्रहार करने का अपराध किया है, वह कांग्रेस रही है और अपने को उदारवादी के रूप में दिखाने में भी कांग्रेस रही. वामपंथी सदैव भारतीय संस्कृति के विरोधी रहे हैं."

ज्ञात हो कि यूपी की बसपा मुखिया मायावती ने एक बार फिर भतीजे आकाश आनंद से अपना उत्तराधिकार छीन लिया है और उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है. इसके साथ ही दो नए नेशनल को-ऑर्डिनेटरों की नियुक्ति की है. आकाश की जगह उनके पिता और बसपा के महासचिव रहे आनंद कुमार और सांसद (राज्यसभा) राम जी गौतम को नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. इसके साथ ही मायावती ने यह भी कहा है कि अब मैंने खुद भी यह फैसला लिया है कि मेरे जीते जी और मेरे आखिरी सांस तक भी अब पार्टी में मेरा कोई भी उत्तराधिकारी नहीं होगा.