अंबाला, 22 जून : कांग्रेस ने नीट-यूजी 2024 परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर शनिवार को हरियाणा के अंबाला में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. पार्टी नेता चेतन चौहान के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी भाजपा के अंबाला स्थित जिला कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और इसके मुख्य द्वार को बंद कर दिया.
पार्टी नेताओं के अनुसार, बड़ी संख्या में नीट परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने भी विरोध मार्च में भाग लिया और सरकार के खिलाफ नारे लगाए. यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा-पीजी स्थगित होना मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का एक और उदाहरण: राहुल गांधी
चौहान ने कहा कि नीट-यूजी 2024 परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं से देशभर में लाखों छात्रों का भविष्य प्रभावित हुआ है लेकिन सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि छात्रों ने परीक्षा की तैयारी में कई महीने लगा दिए लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी.