कांग्रेस सांसद टैगोर ने पत्रकारों पर कोविड संबंधी पाबंदियां हटाने का अनुरोध किया
Credit-Latestly.Com

नयी दिल्ली, 30 जून : कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने रविवार को कहा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर उनसे संसद की कार्यवाही की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों पर कोविड पाबंदियां हटाने का अनुरोध किया. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बिरला को 27 जून को लिखे अपने पत्र की एक प्रति साझा की. टैगोर ने पोस्ट में कहा, ‘‘संसद की कार्यवाही की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों पर कोविड पाबंदियां हटाने के लिए माननीय लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा. प्रतिष्ठित पत्रकारों को पाबंदियों के नाम पर रोका जा रहा है. मीडिया की पहुंच बहाल करने और उन्हें उनका उचित स्थान देने का वक्त आ गया है.’’

बिरला को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि एक दशक से अधिक समय से संसद की कार्यवाही की रिपोर्टिंग कर रहे कई पत्रकार कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल के नाम पर पाबंदियों का सामना कर रहे हैं. कांग्रेस सांसद ने पत्र में कहा, ‘‘उन्हें संसद तक पहुंचने से रोकने से न केवल उनके पेशेवर कर्तव्यों में बाधा आती है, बल्कि जनता तक सटीक जानकारी पहुंचाने में भी समस्या होती है. हमारे देश के लोकतांत्रिक लोकाचार को संरक्षित करने के लिए यह जरूरी है कि सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों को बिना किसी बाधा के कार्यवाही को कवर करने की अनुमति दी जाये.’’ यह भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रा के लिए बारहवीं बार निकला जयपुर का दिव्यांग व्यक्ति

टैगोर ने कहा, ‘‘मैं आपसे मौजूदा पाबंदियों पर पुनर्विचार करने और सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों को संसद की कार्यवाही कवर करने देने का अनुरोध करता हूं. ऐसा कोई भी कदम स्वतंत्र प्रेस की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हमारा लोकतंत्र मजबूत तथा पारदर्शी बना रहे.’’