मेंगलुरु, 17 फरवरी : कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि आगामी संसदीय चुनावों में इस बार तटीय क्षेत्र में उनकी पार्टी के जीतने की संभावना है. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल होने आये शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा कि राजनीति में परिवर्तन की संभावना है और तटीय क्षेत्रों में लोगों के रवैये में बदलाव दिखाई दे रहा है. राज्य के उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने कहा, ‘‘हम इस बार मेंगलुरु में राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं क्योंकि हमें इस क्षेत्र से जीतने की उम्मीद है.’’
उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा तटीय कर्नाटक में बेरोजगारी की समस्या का समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) क्षेत्र में विकास कार्य करने में विफल रही है, जबकि यह पार्टी लंबे समय से दक्षिण कन्नड़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही है. शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस तटीय क्षेत्र में आर्थिक विकास और रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करने के लिए नवीन विचारों और योजनाओं को पेश करेगी. यह भी पढ़ें : Bihar: नीतीश कुमार ने लालू की ‘द्वार खुले होने की’ टिप्पणी को नहीं दी तवज्जो
शहर के सेंट गेरोसा स्कूल में एक शिक्षिका को उनके पद से हटाये जाने को लेकर हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अल्पसंख्यक समुदायों को धन आवंटन का बचाव करते हुए इसे समान विकास की दिशा में एक आवश्यक कदम बताया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण के नतीजे प्राप्त करने के बाद दक्षिण कन्नड़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी.