Nirmala Sitharaman On Congress: निर्मला सीतारमण का तीखा हमला, कहा- कांग्रेस को महंगाई को लेकर सरकार की आलोचना करने का अधिकार नहीं
Nirmala Sitharaman

बेंगलुरु, 10 मई: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान करने के बाद भरोसा जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सत्ता में लौटेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास महंगाई को लेकर केंद्र की आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि उसके कार्यकाल में यह लगातार अधिक रही थी. यह भी पढ़ें: Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में 224 सीटों के लिए वोटिंग जारी, सीएम बोम्मई ने जीत को लेकर किया दावा

सीतारमण ने पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल के दौरान महंगाई को लेकर कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार लोगों के साथ खड़ी है और महंगाई कम करना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई को काबू करने के प्रयास कर रही है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके पास इस मामले को लेकर केंद्र की आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि उसके कार्यकाल में महंगाई लगातार अधिक रही थी.

सीतारमण ने मतदान करने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप स्वयं यहां स्थिति देख रहे हैं. महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, युवा अपने परिवारों के साथ यहां आए हैं और मतदान करने के लिए शांति से पंक्तिबद्ध खड़े हैं। उन्होंने जिस तरह मुझसे बात की, उसे देखते हुए मेरे लिए यह स्पष्ट है कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ फिर से विजयी होगी.’’

यह पूछे जाने पर कि मतदान करते समय वह एक मतदाता के रूप में किन मुद्दों को तवज्जो देती हैं, सीतारमण ने कहा, ‘‘भविष्य में बेंगलुरू और कर्नाटक में व्यवसायों एवं स्टार्टअप और ‘श्री अन्न’ (मोटा अनाज) का उत्पादन करने वाले किसानों के लिए अच्छा बुनियादी ढांचा और अनुकूल माहौल. मैंने यहां और दिल्ली में भाजपा सरकार को वोट दिया है, जिसे हम डबल इंजन की सरकार कहते हैं.’’

उन्होंने बेंगलुरु में मतदाताओं की संख्या को लेकर चिंता से जुड़े सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मेरे नजरिए से बेंगलुरु में बड़ी संख्या में लोग (मतदान करने के लिए) आ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि इस संख्या में सुधार होगा.’’ कर्नाटक से राज्यसभा की सदस्य सीतारमण ने यहां जयानगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया.

सीतारमण ने बढ़ती कीमतों और महंगाई से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि संप्रग के शासन में महंगाई लगातार अधिक रही थी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं तुलना की प्रतिद्वंद्वता नहीं करती, लेकिन 2014 से आज तक (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी की सरकार ने महंगाई को काबू करने के लिए कई कदम उठाए हैं. कर्नाटक में भी मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क दो बार घटाया.’’

सीतारमण ने कहा, ‘‘महंगाई के मामले पर मैं लोगों के साथ हूं। हां, इसे कम करना होगा, लेकिन विपक्ष को (आलोचना करने का) कोई अधिकार नहीं है। उन्हें अपना कार्यकाल देखना चाहिए.’’

केंद्रीय मंत्री ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को कितनी सीट मिलने की उम्मीद है.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह और उनकी पार्टी हमेशा ‘बजरंगबली’ की पूजा करती हैं और ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करती हैं, लेकिन कांग्रेस के लोग ‘‘चुनाव के समय भगवान हनुमान के भक्त’’ बन जाते हैं. सीतारमण ने कहा, ‘‘कर्नाटक हनुमान जी की भूमि है, यह उनका जन्मस्थल है. यहां आकर आप (कांग्रेस) अपने घोषणापत्र में कुछ लिख रहे हैं. ‘बेवकूफी’ का इससे बड़ा उदाहरण कोई नहीं है.’’

कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को लेकर छिड़े विवाद की पृष्ठभूमि में सीतारमण ने ये टिप्पणियां की हैं. कांग्रेस द्वारा सत्ता में आने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के वादे को भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान ‘हनुमान’ के अपमान से जोड़ा तथा इसे चुनावी मुद्दा बनाने की पूरी कोशिश की। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान ‘जय बजरंग बली’ का नारा बार-बार लगाया.

वित्त मंत्री ने दावा किया कि मोदी का करिश्मा न केवल कर्नाटक बल्कि पूरे देश में काम करेगा. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि लोग प्रधानमंत्री से सीधा जुड़ाव महसूस करते हैं और जानते हैं कि वह उनकी बात सुनते है और उस पर प्रतिक्रिया देते हैं. राज्य में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था और यह शाम छह बजे समाप्त होगा। चुनाव परिणाम की घोषणा 13 मई को होगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)