प्रधानमंत्री मोदी के दौरे में 'सुरक्षा चूक' के बाद कांग्रेस को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Photo Credits Facebook)

शिमला, 6 जनवरी : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के वक्त हुई सुरक्षा चूक के बाद कांग्रेस को राज्य की सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से दिये गये बयान में कहा कि यह न केवल एक "सुरक्षा चूक" थी, बल्कि प्रधानमंत्री को "शारीरिक रूप से नुकसान" पहुंचाने का प्रयास था. साथ ही कहा कि मोदी भाजपा के नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं. ठाकुर ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने जिस तरह से प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है, वह देश में कभी नहीं हुआ. यह भी पढ़ें : Mumbai: गोवा से लौटे क्रूज पोत पर 139 और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने और प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में विफल रही है, जो 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं को समर्पित करने के लिए पंजाब गए थे.