COVID-19 Updates: छत्तीसगढ़ में सामने आए कोरोना वायरस के 2637 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,18,790 हुई
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Twitter)

रायपुर: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है और संक्रमितों की तादात में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. बात करें छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की तो राज्य में  पिछले 24 घंटों के दौरान 2637 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण (COVID-19) की पुष्टि हुई है. नए आंकड़ों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,18,790 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज संक्रमण के 2637 नए मामले सामने आए हैं.

इनमें रायपुर जिले से 395, दुर्ग से 362, राजनांदगांव से 152, बालोद से 81, बेमेतरा से 19, कबीरधाम से 43, धमतरी से 36, बलौदाबाजार से 117, महासमुंद से 59, गरियाबंद से 57, बिलासपुर से 158, रायगढ़ से 218, कोरबा से 179, जांजगीर,चांपा से 200, मुंगेली से 37, सरगुजा से 52, कोरिया से 35, सूरजपुर से 50, बलरामपुर से 14, जशपुर से आठ, बस्तर से 83, कोंडागांव से 43, दंतेवाड़ा से 90, सुकमा से 46, कांकेर से 27, नारायणपुर से 19, बीजापुर से 55 तथा अन्य राज्य से दो मरीज शामिल हैं. यह भी पढ़ें: Coronavirus Updates in India: भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर एक लाख के पार पहुंची

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1,18,790 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 88,095 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 29,693 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 1002 लोगों की मौत हुई है.

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 34,582 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से 437 लोगों की मौत हुई है.