नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने विशाखापत्तनम के हिंदुस्तान शिपयार्ड में एक क्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में लोगों की जान जाने पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विभागीय जांच समिति गठित की गई है. दुर्घटना में 11 व्यक्तियों की मौत हो गई. राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "विशाखापत्तनम के एचएसएल में दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से काफी क्षुब्ध हूं."
उन्होंने कहा, "मृतकों के परिवार से मेरी संवेदना है. घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विभागीय जांच समिति गठित कर दी गई है."
राजनाथ सिंह का ट्वीट
Extremely anguished by the loss of lives due to an accident at HSL facility in Vishakhapatnam(AP). My thoughts are with the bereaved families. May the injured recover quickly.
Departmental Enquiry Committee has been instituted to establish the causes leading to the accident.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 1, 2020
विशाखापत्तनम में एचएसएल में 70 टन की भारी भरकम क्रेन गिर गयी जिसमें दबकर 11 लोगों की मौत हो गई. पोत बनाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के 75 वर्षों के इतिहास में यह पहली घटना है.
मृतकों में चार एचएसएल के कर्मचारी हैं जबकि सात अन्य अनुबंध कंपनी के कामगार है. यह जानकारी जिलाधिकारी वी विनय चंद ने दुर्घटनास्थल का मुआयना करने के बाद संवाददाताओें को दी.