जरुरी जानकारी | कोल इंडिया को जनवरी-मार्च तिमाही में 4,625 करोड़ रुपये का लाभ

नयी दिल्ली, 26 जून देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 23.2 प्रतिशत घटकर 4,625.16 करोड़ रुपये रहा।

इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 6,026.47 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़े | दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर, कोविड-19 के मामले 94 लाख के पार.

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि यह आंकड़ा जारी परिचालन का है।

समीक्षावधि में कंपनी की एकीकृत बिक्री 25,597.43 करोड़ रुपये रही। हालांकि यह इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की 26,704.27 करोड़ रुपये की आय से कम है।

यह भी पढ़े | PAN-Aadhaar Linking Deadline: पैन-आधार लिंक करने की आखिरी तारीख अब 31 मार्च 2021, टैक्सपेयर्स को भी मिली राहत.

आलोच्य तिमाही में कंपनी का एकीकृत व्यय 22,033.90 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 21,471.78 करोड़ रुपये था।

समीक्षावधि में कंपनी का कुल उत्पादन 21.37 करोड़ टन रहा। पिछले साल इस दौरान यह 19.44 करोड़ टन था।

कंपनी 2023-24 तक सालाना एक अरब टन उत्पादन का लक्ष्य लेकर चल रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)