सीएनजी 2.28 रुपये, पीएनजी 2.10 रुपये मंहगी हुई
सीएनजी (Photo Credits: PTI)

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने एक बयान में कहा, "भारत सरकार द्वारा देश में उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमतों में 62 प्रतिशत की वृद्धि को लेकर जारी अधिसूचना के बाद आईजीएल ने संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की बिक्री कीमतों में बदलाव किया है. यह निर्णय उत्पादन गैस लागत में वृद्धि के प्रभाव को मामूली रूप से कम करने के लिए लिया गया है." आईजीएल के इस फैसले के बाद दिल्ली में उपभोक्ताओं के लिए सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में सीएनजी 2.55 रुपये किलो महंगी हो गई है.

दिल्ली में 47.48 रुपये प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 53.45 रुपये प्रति किलो का नया उपभोक्ता मूल्य दो अक्टूबर, 2021 को सुबह छह बजे से प्रभावी होगा. आईजीएल द्वारा गुरुग्राम में आपूर्ति की जा रही सीएनजी की कीमत 55.81 रुपये, रेवाड़ी में 56.50 रुपये, करनाल और कैथल 54.70 रुपये, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 60.71 रुपये, कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर 63.97 रुपये और अजमेर में 2 अक्टूबर को सुबह छह बजे से 62.41 रुपये प्रति किलो हो जायेगी. आईजीएल ने दो अक्टूबर से घरेलू पीएनजी (पाइप के जरिये घरों में पहुंचने वाली रसोई गैस) के दामों को भी बढ़ाने का फैसला किया है. यह भी पढ़ें : Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल सर्वकालिक उच्च स्तर पर, कई राज्यों में डीजल 100 रुपये के पार

दिल्ली में पीएनजी का उपभोक्ता मूल्य 2.10 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ाकर 33.01 रुपये प्रति एससीएम कर दिया गया है. वही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमत 32.86 रुपये प्रति एससीएम होगी. आईजीएल ने कहा कि सीएनजी और घरेलू पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी का निर्णय प्राकृतिक गैस की कीमत में वृद्धि और महंगी आर-एलएनजी पर बढ़ती निर्भरता के प्रभाव को मामूली रूप से कम करने के लिए किया गया है. आईजीएल ने कहा कि इन निर्णय से वाहनों की प्रति किमी चलने की लागत पर मामूली प्रभाव पड़ेगा.