CNG PNG Price Hike: महंगाई की मार! LPG के बाद मुंबई में पीएनजी और सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी, जानें नया रेट
(Photo Credits WC)

CNG PNG Price Hike: देश में बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को एक और झटका लगा है. LPG के बाद अब महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और संकुचित प्राकृतिक गैस (CNG) की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है. दोनों कंपनियों की घोषणा के बाद  यह नई कीमतें 8 अप्रैल, 2025 की मध्यरात्रि से प्रभावी होंगी.

PNG के ₹1  तो CNG के  ₹1.50 प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी

घरेलू PNG की संशोधित कीमत में प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) ₹1 की वृद्धि हुई, जबकि CNG की कीमत में ₹1.50 प्रति किलोग्राम की डर से बिकेगा. PNG की दामों में बढ़ोतरी के बाद, DPNG की नई कीमत ₹49 प्रति SCM होगी. वहीं CNG की कीमत ₹79.50 प्रति किलोग्राम के डर से बिकेगी. जिस्मने सभी टैक्स शामिल रहेंगे. यह भी पढ़े: LPG Cylinder Price Hike: पेट्रोल-डीजल के बाद गैस सिलेंडर भी हुआ महंगा, कीमतों में ₹50 की हुई बढ़ोतरी; उज्जवला लाभार्थियों पर भी पड़ी मार

MGL का बयान

बढ़े हुए दाम को लेकर MGL ने अपने एक बयान में कहा कि घरेलू गैस की कीमत में वृद्धि और विनिमय दर में बदलाव के कारण, MGL को मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों में घरेलू PNG की कीमत ₹1/SCM और CNG की कीमत ₹1.50/Kg बढ़ानी पड़ी है.

हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा कि इन संशोधनों के बावजूद, MGL का CNG अभी भी पेट्रोल और डीजल की तुलना में क्रमशः 47% और 12% सस्ता है.

इससे पहले LPG गैस के दाम भी बढे

इससे पहले देश में पेट्रोल-डीजल के बाद LPG गैस के दाम भी बढ़ाए गए थे. LPG गैस के दाम प्रति सिलेंडर 50 रुपये बढ़ा दिए गए हैं.इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल के दामों में भी ₹2 की बढ़ोतरी हुई है.

गैस की यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और नॉन-उज्ज्वला यानी सभी उपभोक्ताओं पर लागू होगी. अब नई कीमतों के अनुसार, उज्ज्वला योजना और अन्य उपभोक्ताओं, दोनों को गैस सिलेंडर के लिए ₹50 ज्यादा चुकाने होंगे.

उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों के लिए गैस सिलेंडर की कीमत अब ₹550 होगी, जो पहले ₹500 थी, जबकि अन्य उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर के लिए ₹853 चुकाने होंगे, जो पहले ₹803 था.