मुंबई, 31 मार्च : मुंबई में बृहस्पतिवार रात रामनवमी शोभायात्रा (Ram Navami Procession) के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उपनगर मलाड (पश्चिम) के मालवणी में शोभायात्रा के दौरान हुई, इस दौरान कुछ लोगों ने तेज आवाज में संगीत बजाने पर आपत्ति जताई.
उन्होंने कहा कि शोभायात्रा में शामिल कुछ लोगों ने पथराव का आरोप लगाया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. हालांकि पुलिस ने पथराव की घटना की पुष्टि नहीं की है. अधिकारी ने कहा कि अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर बुलाया गया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया गया. अधिकारी ने कहा कि इलाके में स्थिति नियंत्रण में है. यह भी पढ़ें : ‘Nita Mukesh Ambani Cultural Center’ Inaugurated: मुंबई में शुक्रवार को ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ का होगा उद्घाटन
Video:
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और स्थानीय नेताओं ने इलाके का दौरा किया और शांति की अपील की. बाद में एक दक्षिणपंथी संगठन के समर्थक मालवणी पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए और कथित तौर पर पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.