देश की खबरें | तिरुपति के लड्डू में पशु चर्बी मामले पर श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने नाराजगी जतायी

अयोध्या (उप्र), 20 सितंबर अयोध्या के श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के प्रसाद (लड्डू) तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले घी में पशु चर्बी मिलाये जाने के मामले पर नाराजगी जताई है।

दास ने कहा, ‘‘यदि लड्डू में पशु चर्बी मिलाई गई थी, तो यह अक्षम्य है। इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।’’

श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का प्रबंधन करने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने शुक्रवार को प्रयोगशाला रिपोर्ट का हवाला देते हुए घी में पशु की चर्बी और अन्य अशुद्धियां होने का दावा किया।

दास ने कहा, ‘‘वैष्णव संत और भक्त लहसुन और प्याज का भी उपयोग नहीं करते हैं, ऐसे में प्रसाद में चर्बी का उपयोग बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह हिंदू आस्था का मजाक है। एक बड़ी एजेंसी को इसकी जांच करनी चाहिए और दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।"

सं आनन्द

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)