Thama: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की नई फिल्म 'थामा' का हुआ ऐलान, फिल्म का निर्देशन करेंगे आदित्य सर्पोतदार
Thama (Photo Credits: Instagram)

Thama: बॉलीवुड के बहुमुखी अभिनेता आयुष्मान खुराना और प्रतिभाशाली रश्मिका मंदाना ने अपनी आगामी फिल्म 'थामा' की आधिकारिक घोषणा कर दी है. इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सर्पोतदार कर रहे हैं, जो अपनी दिलचस्प कहानियों के लिए जाने जाते हैं. आयुष्मान और रश्मिका ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर यह खबर साझा की. आयुष्मान ने लिखा, "नए साल में 'थामा' का किरदार लेकर आ रहे हैं. निर्देशक आदित्य सर्पोतदार के साथ यह सफर अद्भुत होगा. आप सभी को यह फिल्म देखने का इंतजार है."

रश्मिका ने भी अपने पोस्ट में फिल्म को लेकर उत्साह जाहिर किया. उन्होंने लिखा, "यह प्रोजेक्ट मेरे लिए बेहद खास है. 'थामा' की कहानी अद्वितीय है और इसे आपके सामने लाने के लिए हम बेहद उत्साहित हैं."

इस्टाग्राम पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि 'थामा' में एक असामान्य और भावनात्मक रूप से समृद्ध कहानी होगी. फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी और इसे दिवाली 2025 पर रिलीज करने की योजना है. आदित्य सर्पोतदार की निर्देशन क्षमता और आयुष्मान-रश्मिका की जोड़ी ने इस प्रोजेक्ट को लेकर दर्शकों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं.