Ambadas Danve (img: tw)
मुंबई, 18 मार्च : महाराष्ट्र विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने नागपुर में हुई हिंसा के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी सरकार को जिम्मेदार ठहराया तथा दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की रात मध्य नागपुर में हिंसा भड़क गई और पुलिस पर पथराव किया गया. उन्होंने बताया कि यह हिंसा इस अफवाह के बाद फैली कि औरंगजेब का मकबरा हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान एक समुदाय के धार्मिक ग्रंथ को जला दिया गया. हिंसा में 12 पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए.
अधिकारियों के मुताबिक, हिंसा के दौरान कई मकानों, वाहनों और एक क्लिनिक में तोड़फोड़ की गई. नागपुर, मुख्यमंत्री फडणवीस का गृहनगर है. वह नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक हैं. दानवे ने सोमवार रात एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं स्पष्ट रूप से कह रहा हूं कि महाराष्ट्र सरकार और राज्य के मुख्यमंत्री एवं गृह विभाग भी संभाल रहे देवेंद्र फडणवीस नागपुर हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं.’’ शिवसेना (उबाठा) नेता दानवे ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग का भी प्रभार है, लेकिन उन्हें अपने पैतृक स्थान में हिंसा भड़कने के बारे में जानकारी नहीं है. यह भी पढ़ें : पूर्व केंद्रीय मंत्री देबेंद्र प्रधान का पुरी के स्वर्गद्वार में अंतिम संस्कार किया गया
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इस सरकार ने पिछले एक महीने से राज्य में हिंदू-मुस्लिम हिंसा भड़काने की कोशिश की है. हिंसा से हिंदुओं के साथ-साथ मुसलमानों की दिनचर्या भी प्रभावित होगी, लेकिन (सरकार) इसका राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है. भाजपा और उससे जुड़े संगठन राज्य में सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.’’ दानवे ने कहा कि राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकती.
Ambadas Danve (img: tw)
मुंबई, 18 मार्च : महाराष्ट्र विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने नागपुर में हुई हिंसा के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी सरकार को जिम्मेदार ठहराया तथा दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की रात मध्य नागपुर में हिंसा भड़क गई और पुलिस पर पथराव किया गया. उन्होंने बताया कि यह हिंसा इस अफवाह के बाद फैली कि औरंगजेब का मकबरा हटाने के लिए एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान एक समुदाय के धार्मिक ग्रंथ को जला दिया गया. हिंसा में 12 पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए.
अधिकारियों के मुताबिक, हिंसा के दौरान कई मकानों, वाहनों और एक क्लिनिक में तोड़फोड़ की गई. नागपुर, मुख्यमंत्री फडणवीस का गृहनगर है. वह नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक हैं. दानवे ने सोमवार रात एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं स्पष्ट रूप से कह रहा हूं कि महाराष्ट्र सरकार और राज्य के मुख्यमंत्री एवं गृह विभाग भी संभाल रहे देवेंद्र फडणवीस नागपुर हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं.’’ शिवसेना (उबाठा) नेता दानवे ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग का भी प्रभार है, लेकिन उन्हें अपने पैतृक स्थान में हिंसा भड़कने के बारे में जानकारी नहीं है. यह भी पढ़ें : पूर्व केंद्रीय मंत्री देबेंद्र प्रधान का पुरी के स्वर्गद्वार में अंतिम संस्कार किया गया
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इस सरकार ने पिछले एक महीने से राज्य में हिंदू-मुस्लिम हिंसा भड़काने की कोशिश की है. हिंसा से हिंदुओं के साथ-साथ मुसलमानों की दिनचर्या भी प्रभावित होगी, लेकिन (सरकार) इसका राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है. भाजपा और उससे जुड़े संगठन राज्य में सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.’’ दानवे ने कहा कि राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकती.