पूर्व केंद्रीय मंत्री देबेंद्र प्रधान का पुरी के स्वर्गद्वार में अंतिम संस्कार किया गया

पुरी, 18 मार्च : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री देबेंद्र प्रधान का अंतिम संस्कार मंगलवार को ओडिशा के पुरी के स्वर्गद्वार में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस अवसर पर मौजूद मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और अन्य गणमान्य लोगों ने प्रधान को श्रद्धांजलि दी. प्रधान का सोमवार सुबह उम्र संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया था. वह 84 वर्ष के थे. यहां एक अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रधान का स्वर्गद्वार में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.’’ प्रधान के बड़े बेटे सौमेंद्र ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी और ओडिशा पुलिस ने दिवंगत नेता को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया.

देबेंद्र प्रधान के छोटे बेटे एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी वहां मौजूद थे. स्वर्गद्वार में ‘डॉ. देबेंद्र प्रधान अमर रहें’ के नारे गूंज उठे. पुरी के सांसद संबित पात्रा, योग गुरु बाबा रामदेव, ओडिशा के कई मंत्री और केंद्र तथा राज्य के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अंतिम संस्कार में शामिल हुए. देबेंद्र प्रधान अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे थे और भाजपा की ओडिशा इकाई के तीन बार अध्यक्ष रहे. वह 2001-2002 में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे. देबेंद्र प्रधान ने नयी दिल्ली में अपने बेटे के तीन मूर्ति लेन स्थित सरकारी आवास पर अंतिम सांस ली. उनके परिवार में पत्नी बसंत मंजरी प्रधान और दो बेटे हैं. यह भी पढ़ें : पिछड़ेपन, जनसंख्या के हिसाब से बिहार में केंद्रीय और नवोदय विद्यालय स्थापित किए जाएं: राजद सदस्य

ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, पूर्व मंत्री बिजय महापात्रा और पूर्व विधायक सौम्य रंजन पटनायक समेत कई अन्य नेताओं ने ओडिशा के चंद्रशेखरपुर स्थित प्रधान के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. माझी ने कहा, ‘‘हजारों लोग यहां उनके अंतिम दर्शन के लिए एकत्र हुए हैं...डॉ. देबेंद्र प्रधान ने राज्य में भाजपा के लिए बहुत कुछ किया है. भाजपा ने आज ओडिशा में सरकार बनाई है और प्रधान जी ने शुरुआती दिनों में इसकी नींव रखी थी. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति मिले.’’