Close
Search

Chhattisgarh: जंगली हाथियों के हमले में ग्रामीण महिला की मौत

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जंगली हाथियों के हमले में एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई. वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Chhattisgarh: जंगली हाथियों के हमले में ग्रामीण महिला की मौत
elephant (Photo Credits: Twitter)

कोरबा, 31 मई : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जंगली हाथियों के हमले में एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई. वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के करंजवार सरहरी गांव के जंगल में जंगली हाथी के हमले में इंदरमनिया (52) की मौत हो गई.

अधिकारियों के मुताबिक, जानकारी मिली है कि सिंघारा गांव निवासी इंदरमनिया अपने मायके सरहरी गांव आई थी और सोमवार शाम वह अन्य दो महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी लेने गई थी, तभी हाथियों ने उन पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि हाथियों को देख तीनों महिलाएं वहां से भागने लगीं, लेकिन इंदरमनिया को एक हाथी ने अपनी सूंड से पकड़ लिया और कुचलकर मार डाला. यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने हिंदू शिक्षिका की गोली मारकर हत्या की

अधिकारियों के अनुसार, घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के एक दल को घटनास्थल पर रवाना किया गया और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. उन्होंने बताया कि मृत महिला के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपये प्रदान किए गए हैं और बाकी 5.75 लाख रुपये सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दिए जाएंगे.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel