
नयी दिल्ली, 18 सितंबर: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बैंकों के समूह के साथ 3,847.58 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में मुंबई स्थित यूनिटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (यूआईएल), उसके तत्कालीन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) किशोर अवरसेकर तथा अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद चार स्थानों पर छापेमारी की है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
सीबीआई ने बैंकों के समूह के सदस्य भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शिकायत पर कार्रवाई की है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि धोखाधड़ी मुंबई में उसकी ‘कमर्शियल ब्रांच’ में हुई और आरोपियों ने अवैध लाभ हासिल करने की नीयत से फर्जी लेनदेन कर और बही-खातों में हेरफेर कर धोखाधड़ी की. अधिकारियों ने बताया कि हाल में आरोपियों के परिसरों पर तलाशी ली गई. कंपनी ने अपनी चल और अचल संपत्तियों तथा निजी और कॉरपोरेट गारंटी के बदले में 23 ऋणदाताओं से 3,800 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज लिया था. अवसंरचना कार्य से जुड़ी 44 साल पुरानी कंपनी का खाता 24 जून 2014 को गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) �-sm" href="javascript:void(0);" onclick="shareOpen('https://api.whatsapp.com//send?text=%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%86%E0%A4%88+%E0%A4%A8%E0%A5%87+3%2C800+%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%A1%E0%A4%BC+%E0%A4%B0%E0%A5%81%E0%A4%AA%E0%A4%AF%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A5%80+%E0%A4%AC%E0%A5%88%E0%A4%82%E0%A4%95+%E0%A4%A7%E0%A5%8B%E0%A4%96%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A5%80+%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%B2%E0%A5%87+%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A5%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%80+%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9C+%E0%A4%95%E0%A5%80%2C+%E0%A4%9A%E0%A4%BE%E0%A4%B0+%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%82+%E0%A4%AA%E0%A4%B0+%E0%A4%B2%E0%A5%80+%E0%A4%A4%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%B6%E0%A5%80 https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fcbi-registers-fir-in-rs-3800-crore-bank-fraud-case-searches-at-four-placesr-1929037.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">