शहरी नक्सलियों के चंगुल में फंसी कांग्रेस विभाजनकारी एजेंडे वाले लोगों की कठपुतली बन गई है: जे.पी. नड्डा
JP Nadda (img: FB)

पुणे, 14 नवंबर : भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ‘‘शहरी नक्सलियों’’ के चंगुल में है और भारत को विभाजित करने के लिए प्रयासरत तत्वों के हाथों की कठपुतली बन गई है. बीस नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अहिल्यानगर जिले के शिरडी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने महाविकास आघाडी (एमवीए) पर विकास परियोजनाओं में रोड़े अटकाने का आरोप लगाया और ऐसी परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए सत्तारूढ़ ‘महायुति’ की प्रतिबद्धता पर जोर दिया.

नड्डा ने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस शहरी नक्सलियों के चंगुल में है. कांग्रेस उन लोगों के हाथों की कठपुतली बन गई है जो देश को तोड़ना और बांटना चाहते हैं. इनका उन लोगों के साथ गठजोड़ है जो अनुच्छेद 370 को बहाल करने की बात करते हैं.’’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर दक्षिण-उत्तर विभाजन को बढ़ावा देने का प्रयास करने का आरोप लगाया. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर सरकार ने हमले में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को पांच लाख रुपये की मदद दी

नड्डा ने कहा, ‘‘उनके (कांग्रेस) एक नेता डी.के. सुरेश ने कहा है कि दक्षिण भारत के लोग अधिक कर देते हैं और यह पैसा उत्तर (भारत) पर खर्च किया जा रहा है. सुरेश ने यह भी कहा है कि यदि कर के रूप में चुकाए गए पैसे का उपयोग उनके लिए नहीं किया गया तो वे दक्षिण भारत से एक अलग राष्ट्र बना लेंगे.’’