श्रीनगर, 13 नवंबर : जम्मू-कश्मीर सरकार ने ग्रेनेड हमले में जान गंवाने वाली एक महिला के परिवार को बुधवार को सहायता के तौर पर पांच लाख रुपये सौंपे. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. महिला ने इस महीने की शुरुआत में यहां ग्रेनेड हमले में घायल होने के बाद दम तोड़ दिया था.
समाज कल्याण और शिक्षा मंत्री सकीना मसूद ने बांदीपोरा में सुंबल का दौरा कर आबिदा लोन के परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की. प्रवक्ता ने बताया कि शहर के एक बाजार में ग्रेनेड हमले में घायल होने के बाद आबिदा लोन की मौत हो गई. आबिदा के तीन छोटे बच्चे हैं. यह भी पढ़ें : Delhi Metro Fight Video: पैसे देने से मना करने पर ट्रांसजेंडर ने व्यक्ति को दी गालियां, दिखाया प्राइवेट पार्ट- देखें शॉकिंग वीडियो
प्रवक्ता ने कहा कि सहायता के तौर पर मंत्री मसूद ने आबिदा के पति को 2.5 लाख रुपये का चेक और उनके बच्चों की भविष्य की जरूरतों के लिए 2.5 लाख रुपये की सावधि जमा रसीद (एफडीआर) सौंपी.