नयी दिल्ली, तीन जनवरी दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली में झगड़े के दौरान आग्नेयास्त्र लहराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने नाइट क्लब के पूर्व कर्मचारी बिलाल और तालिब को गिरफ्तार कर लिया है।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, कथित तौर पर झगड़ा तब बढ़ा जब आरोपियों में से एक ने आग्नेयास्त्र लहराया जिससे वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।
उन्होंने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन क्षेत्र के पास हुई।
पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में बृहस्पतिवार सुबह पांच बजे प्रीत विहार थाने में एक पीसीआर 'कॉल' प्राप्त हुई।
पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने आसपास की दुकानों से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए।
उन्होंने बताया कि पीड़ितों में से एक भरत शर्मा ने आरोप लगाया कि तालिब और बिलाल ने उन पर, उनके दोस्तों पंकज शर्मा और जसमीत सिंह पर हमला किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत और सीसीटीवी फुटेज से मिले साक्ष्य के आधार पर मामला दर्ज कर बिलाल और तालिब को गिरफ्तार कर लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)