देश की खबरें | बुलंदशहर में कार नहर में गिरी, युवक का शव बरामद

बुलंदशहर, 13 जनवरी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक कार के वलीपुरा नहर में गिरने के छठे दिन पुलिस ने उसमें सवार एक युवक का शव बरामद किया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आठ जनवरी की रात को हुए इस घटना में लापता दो लोगों में से एक का शव सोमवार को खुर्जा नगर थाना क्षेत्र में मूंडाखेड़ा नहर से बरामद कर लिया गया, जबकि दूसरे व्यक्ति की तलाश जारी है।

अधिकारी के मुताबिक, सोमवार को जिस व्यक्ति का शव बरामद किया गया, उसकी पहचान कोतवाली नगर क्षेत्र के आनंद विहार निवासी अर्पित शर्मा (29) के रूप में हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया, “आठ जनवरी की रात को एक स्विफ्ट कार कोतवाली नगर क्षेत्र में वलीपुरा नहर में गिर गई थी, जिसमें दो युवक सवार थे। एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल), एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की टीमों और स्थानीय गोताखोरों की मदद से लगातार तलाश एवं बचाव अभियान चलाया गया।”

उन्होंने बताया, “आज सुबह हमें सूचना मिली कि खुर्जा नगर क्षेत्र में एक शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।”

कुमार के अनुसार, “सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए गए हैं और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। प्रथम दृष्टया ऐसे प्रतीत होता है कि कार दुर्घटनावश नहर में गिर गई। घटना के बाद लापता दूसरे युवक अनिरुद्ध की तलाश जारी है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)