MP Road Accident: मध्य प्रदेश में सड़क डिवाइडर से टकराई कार, दो लोगों की मौत
(Photo Credits ANI)

शाजापुर (मप्र), 19 फरवरी : मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में मंगलवार देर रात को एक तेज रफ्तार कार के सड़क डिवाइडर से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस उपनिरीक्षक बाबूलाल डाबी ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर नैनावद गांव के पास देर रात करीब ढाई बजे हुई.

उन्होंने बताया कि चार लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद मनावर से बीनागंज लौट रहे थे तभी उनकी कार पुल पर डिवाइडर से टकरा गई. अधिकारी ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों की पहचान विनोद तिवारी और उमेश गुप्ता के रूप में की गई है. यह भी पढ़ें : शिवाजी महाराज का अपमान करने वालों को राज्य माफ नहीं करेगा : फडणवीस

हादसे में हताहत हुए लोग बीनागंज (गुना जिला) के निवासी थे. अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद दो अन्य घायलों को आगे के इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया.