डेविड को खेलते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकता: गेंदबाज पैट कमिंस
Pat Cummins

मोहाली, 18 सितंबर : सिंगापुर में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुप्रतीक्षित पदार्पण को लेकर हर कोई उत्साहित है और इनमें तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी शामिल हैं. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण डेविड की फ्रेंचाइजी क्रिकेट में काफी मांग है. मुंबई इंडियंस ने 2022 की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में उन्हें 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा था, जिसके बाद लोगों का ध्यान उनकी तरफ गया. कमिंस ने शनिवार को अभ्यास सत्र के बाद क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, ‘‘हम यहां मोहाली में हैं और हमने टीम के रूप में अपना पहला अभ्यास सत्र अभी समाप्त किया. वास्तव में यह बहुत अच्छा सत्र रहा. टीम में नया चेहरा देखकर अच्छा लगा जो कि पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ दौरे पर है. टिम डेविड ने कुछ लंबे शॉट खेले. मैं उन्हें मैदान पर खेलते हुए देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता.’’

मौजूदा टी20 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला खेलेगा जिसका पहला मैच मंगलवार को यहां होगा. कमिंस ने कहा,‘‘ कोविड के बाद पहली बार भारत आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैं यहां सभी प्रशंसकों की उपस्थिति में खेलने का इंतजार नहीं कर सकता. उम्मीद है कि स्टेडियम खचाखच भरे रहेंगे. आपको ऐसा लगता है कि जैसे एक अरब लोग आपको खेलते हुए देख रहे हैं.’’ आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और सबसे निचली पायदान पर रहा लेकिन डेविड ने इस दौरान 186 रन बनाए और अपनी ‘पावर हिटिंग’ की झलक दिखाई. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान कमिंस ने उन्हें ‘एक्स फैक्टर’ करार दिया. यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी कोविड पॉजि़टिव, उमेश यादव टीम में शामिल

कमिंस ने बाद में वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि डेविड को मौका मिला है. वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में एक है. टी20 क्रिकेट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है.’’ उन्होंने विराट कोहली की फॉर्म में वापसी पर भी बात की और कहा कि भारत का यह स्टार बल्लेबाज श्रृंखला में चुनौती पेश कर सकता है. कमिंस ने कहा,‘‘ मैंने देखा कि विराट कोहली ने शतक जमाया. वह बेहतरीन खिलाड़ी है और उन्हें किसी मौके पर फॉर्म में वापसी करनी थी. वह अगले सप्ताह हमारे लिए चुनौती बनने जा रहे हैं.’’