नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) ने सेशेल्स के साथ लेखा परीक्षा में सहयोग और विशेषज्ञता का आदान-प्रदान बढ़ाने के लिए सेशेल्स के महालेखा परीक्षक कार्यालय (ओएजी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
कैग ने सोमवार को बयान में कहा कि यह समझौता ज्ञापन (एमओयू) लेखा परीक्षा करने की क्षमता विकसित करने के लिए लेखा परीक्षा पेशेवरों के बीच ज्ञान और अनुभव के द्विपक्षीय आदान-प्रदान के लिए एक सहयोग मंच स्थापित करता है।
इस अवसर पर कैग गिरीश चंद्र मुर्मू ने उम्मीद जताई कि यह समझौता भारत और सेशेल्स के सर्वोच्च लेखा परीक्षण संस्थानों के बीच ज्ञान साझा करने और क्षमता निर्माण पहल के लिए अधिक अवसर खोलेगा।
सेशेल्स गणराज्य की महालेखा परीक्षक गामिनी हेराथ ने ओएजी को पेशेवर रूप से मजबूत बनाने में भारत के कैग अधिकारियों के योगदान को रेखांकित किया।
मुर्मू ने अपनी यात्रा के दौरान सेशेल्स की नेशनल असेंबली के स्पीकर रोजर मैनसिएन के साथ भी बैठक की। इसके अलावा उन्होंने वित्त और लोक लेखा समिति के प्रमुख सेबेस्टियन एलिक पिल्ले से भी मुलाकात की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)