लग्नराशि पर आधारित कला शांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल में जानिए इस सप्ताह आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य और कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति कैसी रहेगी; इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है; आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा; और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए.
मेष लग्नराशि : इस सप्ताह मेष राशि के जातकों को धन का लाभ मिलेगा. इस हफ्ते आपकी दैनिक आय में वृद्धि हो सकती है. प्रेम प्रसंग के लिहाज से हफ्ता आपको शुभ समाचार दे सकता है. आपका वैवाहिक जीवन अच्छा बना रहेगा. इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में स्थिति आपके पक्ष में बनी रहेगी. हफ्ते के मध्य भाग में यात्रा का योग बन सकता है. सेहत संबंधी परेशानी में आपको राहत मिलेगी. इस हफ्ते आपको कार्यों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. यह भी पढ़ें : 15 December 2024 Rashifal: आज के दिन जन्मदिन मनाने वालों की राशि, शुभ रंग और जानें किन उपायों से चमकाएं अपने भाग्य को
वृषभ लग्नराशि : इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को नौकरी के क्षेत्र में शुभ परिणाम प्राप्त हो सकते है. इस हफ्ते अधिकारी वर्ग के लोग आपके पक्ष में बने रहेंगे तथा आपको लाभ भी देंगे. इस हफ्ते आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि के योग रहेंगे. धन का आवागमन आपके लिए इस हफ्ते अच्छा बना रहेगा. छात्र वर्ग द्वारा किये जा रहे प्रयास सफल हो सकते है. हफ्ते के अंतिम भाग में यात्रा तथा खर्च का योग बन सकता है.
मिथुन लग्नराशि : इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों का कामकाज को लेकर आत्मविश्वास बहुत अच्छा बना रहेगा. इस हफ्ते आपके दैनिक कार्य आसानी से पूर्ण होंगे. इस हफ्ते कार्यक्षेत्र मैं स्थितियां अच्छी बनी रहेंगी. इस हफ्ते आपको कार्यक्षेत्र से सम्बंधित कुछ अच्छे समाचार मिल सकते है. इस हफ्ते आपको अच्छा धन लाभ हो सकता है. संतान का सहयोग मिलेगा. सेहत सामान्य बनी रहेगी. इस हफ्ते किसी काम को लेकर थोड़ी दौड़ भाग हो सकती है.
कर्क लग्नराशि : इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों को शुरुआती दिनों में सेहत तथा धन का खर्च परेशान कर सकता है. पुरानी चल रही समस्याओं में इस हफ्ते आपको आराम मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में स्थिति सामान्य बनी रहेगी. नौकरी वर्ग के जातकों को इस हफ्ते अधिकारी वर्ग का सहयोग कुछ अच्छे लाभ दे सकता है. दाम्पत्य जीवन में कुछ दिक्कतें मिल सकती है. इस हफ्ते आप किसी धार्मिक आयोजन में भाग ले सकते है.
सिंह लग्नराशि : इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों को कामकाज से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है. इस हफ्ते आपको अपने व्यापार में वृद्धि हेतु अच्छे अवसर मिल सकते है. इस राशि से सम्बंधित कुछ जातको को विवाह हेतु अच्छे प्रस्ताव मिल सकते है. हफ्ते के मध्य भाग में अपनी सेहत तथा खर्च का ध्यान रखे. इस हफ्ते आपके मान सम्मान में वृद्धि हो सकती है. भाई बहनों का सहयोग आपको लाभ देगा. धार्मिक कार्यो में रुचि अधिक बढ़ सकती है.
कन्या लग्नराशि : इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों का खर्च बढ़ सकता है. कार्यक्षेत्र में काम काज को लेकर आपके लिए समय अच्छा बना रहेगा. नौकरीपेशा वर्ग को लाभ मिल सकता है. इस हफ्ते आपका पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन अच्छा तथा सुखद व्यतीत होगा. सेहत संबंधी कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है. संतान के साथ वैचारिक मतभेद संभव है. छात्र वर्ग के लिए हफ्ता थोड़ा दिक्कत वाला बना रह सकता है. धार्मिक स्थल पर दान दे सकते है.
तुला लग्नराशि : इस सप्ताह तुला राशि के जातकों को धन संबंधी परेशानी मैं कुछ राहत मिल सकती है. अचानक धन लाभ के योग बनेंगे. कार्यक्षेत्र में इस हफ्ते कार्यो को लेकर दबाव अधिक बना रह सकता है. इस हफ्ते आपको किसी नये कार्य की प्राप्ति हो सकती है. प्रेम प्रसंग के मामले में सफलता मिलेगी. जीवनसाथी तथा संतान के साथ आपके रिश्ते अच्छे रहेंगे. इस हफ्ते किसी यात्रा का योग बन सकता है. सेहत का ध्यान रखें तथा व्यर्थ के वार्तालाप से अपने आप को दूर रखे.
वृश्चिक लग्नराशि : इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातक सुख-सुविधाओं का आनंद ले सकते है. कामकाज के लिहाज से यह हफ्ता आपको सकारात्मक परिणाम दे सकता है. इस हफ्ते व्यापार के क्षेत्र में साझेदारो के साथ सामंजस्य बना कर चले. छात्र वर्ग के लिए हफ्ता मन मुताबिक परिणाम देने वाला रहेगा. इस हफ्ते घरेलू कार्यों पर आपका धन खर्च हो सकता है. सेहत का ध्यान रखे. इस हफ्ते व्यर्थ के खर्च तथा वाद-विवाद से अपने आप को दूर रखे.
धनु लग्नराशि : इस सप्ताह धनु राशि के जातकों का पराक्रम तथा आत्मविश्वास बहुत अच्छा बना रहेगा जिसके चलते कार्यो मैं आपको सफलता मिलेगी. पारिवारिक सदस्यों द्वारा आपको लाभ प्राप्ति के योग रहेंगे. कामकाज को लेकर स्थिति सामान्य बनी रहेगी. हफ्ते के मध्य भाग में कुछ उलझने आपको परेशान कर सकती है. छात्र वर्ग को इस हफ्ते परीक्षा में सफलता मिलेगी. हफ्ते का अंतिम भाग कोई शुभ समाचार तथा धन का लाभ दे सकता है.
मकर लग्नराशि : इस सप्ताह मकर राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. लोगों के मध्य आपका प्रभाव बढ़ेगा. इस हफ्ते पारिवारिक जीवन में सुख शांति का वातावरण बना रहेगा. कामकाज के सिलसिले में इस हफ्ते आपकी दौड़ भाग बनी रहेगी जो आपको लाभ दे सकती है. इस हफ्ते वैवाहिक जीवन तथा प्रेम प्रसंग में एक दूसरे के साथ तर्क वितर्क से बचे. हफ्ते के अंतिम भाग मैं आपको कुछ उलझने तथा तनाव परेशान कर सकते है.
कुंभ लग्नराशि : इस सप्ताह कुंभ राशि के जातकों के जीवन में सुख सुविधाओं तथा प्रेम भाव में वृद्धि के योग रहेंगे. कार्यक्षेत्र में इस हफ्ते भाग्य का सहयोग आपको अच्छे परिणाम दे सकता है. इस हफ्ते पारिवारिक सदस्यों के साथ आपके सम्बन्ध मधुर बने रहेंगे. भाई का सहयोग इस हफ्ते आपको लाभ दे सकता है. इस हफ्ते विवाह योग्य जातको के लिए रिश्ते आ सकते है. व्यापारिक साझेदारों द्वारा इस हफ्ते आपको लाभ मिल सकता है. सेहत अच्छी बनी रहेगी.
मीन लग्नराशि : इस सप्ताह मीन राशि के जातकों की कार्यक्षेत्र से सम्बंधित यात्रा का योग बन सकता है. कार्यस्थल पर इस हफ्ते आपको अच्छे लाभ मिल सकते है. हफ्ते के मध्य भाग मैं आपको धन का लाभ मिल सकता है साथ ही आपका कोई अधूरा कार्य पूर्ण हो सकता है. सेहत के लिहाज से हफ्ता आपको कुछ परेशान कर सकता है अतः सेहत का ध्यान रखे. संतान तथा भाई बंधुओं के साथ वैचारिक मतभेद की सम्भावना रहेगी.
प्रस्तुति : कलाशांति ज्योतिष
मोबाइल नं : 91-6261231618
ई-मेल : कलाशांतिज्योतिष एटदरेट जीमेल डॉट कॉम
वेबसाइट : एचटीपी//डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कलाशांतिज्योतिष डॉट कॉम
(साप्ताहिक राशिफल आपकी लग्न राशि के आधार पर आधारित है. ये समस्त राशिफल सामान्य हैं. किसी भी निश्चित परिणाम पर पहुंचने के लिए ज्योतिषी से दशा-अंतर्दशा तथा जन्मपत्री का पूर्ण रूप से अध्ययन कराना उचित रहता है.