देश की खबरें | व्यापारी की हत्या कर रुपयों से भरा बैग लूटा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बीकानेर, 24 अक्टूबर बीकानेर शहर में शुक्रवार रात बदमाशों ने एक व्यापारी को गोली मार दी और उसका रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। इस हमले में व्यापारी की मौत हो गयी। पुलिस को अब तक इन नकाबपोश लुटेरों का कोई सुराग नही मिल सका है।

पुलिस ने बताया कि अगरबत्ती-मोमबत्ती बनाने का काम करने वाले गिरिराज अग्रवाल (40) शुक्रवार रात ‘कलेक्शन’ कर लौट रहे थे। पूगल रोड पर दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट कर रुपयों से भरा बैग छीनने लगे। गिरिराज ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

यह भी पढ़े | Devendra Fadnavis Corona Positive: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी.

पुलिस के अनुसार घायल गिरिराज को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए शहर में नाकाबंदी की लेकिन अब तक उनका पता नहीं चल पाया है।

बीकानेर जन संघर्ष समिति व भाजपा नेताओं ने इस घटना पर रोष जताया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शनिवार को धरना शुरू किया। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी धरना स्थल पर वार्ता करने पहुंचे।

यह भी पढ़े | Mumbai: ऑनलाइन क्लास के दौरान जवाब न दे पाने पर महिला ने बेटी को घोपी पेंसिल और बेरहमी से की पिटाई.

भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रतापसिंह ने बताया कि इस प्रकरण तथा शहर में ‘बढ़ते अपराध’ के संबध में भाजपा की तीन सदस्यीय कमेटी बीकानेर आएगी।

वहीं राज्य के मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक और जिला पुलिस अधीक्षक से कहा है कि अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार की उचित मदद की जाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)