एक 35 वर्षीय महिला ने एक ऑनलाइन क्लास के दौरान सवालों के जवाब न दे पाने के कारण अपनी बेटी को कथित तौर पर पेंसिल धंसाई और उसे कई बार पीटा. यह घटना 21 अक्टूबर को मुंबई के सांताक्रूज इलाके में हुई थी. यह घटना तब सामने आई जब महिला की छोटी बहन ने एक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया और मां के खिलाफ सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मां तब गुस्सा हो गई जब उसकी बेटी ऑनलाइन क्लास के दौरान उसके टीचर द्वारा पूछे गए कुछ सवालों का जवाब नहीं दे सकी. जिसके बाद महिला ने बच्ची की पीठ पर पेन्सिल घुसा दी और उसकी कई बार पिटाई की. महिला की छोटी बहन ने पुलिस में रिपोर्ट के दौरान ये बात बताई. घटना की गवाह बनी महिला की छोटी बहन ने तुरंत 1098 - चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर डायल किया. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: चोरी के संदेह में भीड़ की पिटाई से घायल शख्स ने अस्पताल में तोड़ा दम
रिपोर्ट में कहा गया है कि जब एनजीओ के दो प्रतिनिधि महिला के घ र आए और घटना के बारे में पूछताछ की, तो महिला को इसका कोई पश्चाताप नहीं था. बल्कि उसने एनजीओ के लोगों से जूझने की कोशिश की. जिसके बाद महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. हालांकि पुलिस ने मां के खिलाफ मामला दर्ज किया, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया.