Injured Players Health Update: जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल से लेकर ऋषभ पंत, बीसीसीआई ने शेयर की सभी खिलाड़ियों की हेल्थ रिपोर्ट
Jasprit Bumrah (Photo: Instagram)

बेंगलुरु: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आयरलैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय दौरे के लिए भारतीय टीम में चयन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) द्वारा आयोजित कुछ अभ्यास मैचों के दौरान उनके फिटनेस आकलन पर निर्भर होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को इसकी सूचना दी.

बुमराह पिछले 10 से भी ज्यादा महीनों से क्रिकेट से बाहर हैं, उनकी पीठ के निचले हिस्से के स्ट्रेस फ्रेक्चर की सर्जरी हुई थी और वह लंबे समय से एनसीए में ‘रिहैबिलिटेशन’ कर रहे हैं जिसमें उनके साथ तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी शामिल हैं जिन्हें भी यही चोट लगी है. ENG vs AUS, Ashes 4th Test Day 3 Live Score Update: इंग्लैंड की पहली पारी 592 पर सिमटी, जॉनी बेयरस्टो शतक से चुके, ऑस्ट्रेलिया पर 275 रन की बढ़त

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में सूचित किया कि ऋषभ पंत ने अपनी ट्रेनिंग (बल्लेबाजी और विकेटकीपर) शुरु कर दी है जबकि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को अभी पूरी तरह फिट होने में समय लगेगा. केएल राहुल हैमस्ट्रिंग और श्रेयस अय्यर पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी से उबर रहे हैं.

शाह ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘दोनों तेज गेंदबाज (बुमराह और कृष्णा) अपने रिहैबिलिटेशन के अंतिम चरण में हैं और नेट पर पूरे जोश से गेंदबाजी कर रहे हैं। दोनों अब कुछ अभ्यास मैच खेलेंगे जिनका आयोजन एनसीए करेगा.’’

इसके अनुसार, ‘‘बीसीसीआई की चिकित्सा टीम उनकी प्रगति से खुश है और अभ्यास मैचों के बाद उनकी फिटनेस का आकलन करने के बाद अंतिम फैसला करेगी.’’

भारतीय टीम प्रबंधन और एनसीए की चिकित्सा टीम पहले बुमराह की फिटनेस 20 ओवर के मैच में और फिर उन्हें एशिया कप में खेलते देखना चाहती है ताकि वह वनडे विश्व कप के लिये तैयार हो सके, जिसमें उनकी मौजूदगी बहुत जरूरी है.

यह सिर्फ विभिन्न प्रारूपों में चार या 10 ओवर तक गेंदबाजी करने के बारे में नहीं है बल्कि 50 ओवरों के लिए मैदान पर बने रहना और चौके-छक्के बचाने के लिए क्षेत्ररक्षण करना भी जरूरी है. इसके लिए बुमराह को चयनकर्ताओं के समक्ष अपनी पूर्ण फिटनेस साबित करनी होगी.

राहुल और अय्यर ने नेट पर बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है. विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘उन्होंने (राहुल और अय्यर) नेट पर बल्लेबाजी शुरु कर दी है और इस समय ‘स्ट्रेंथ और फिटनेस ड्रिल्स’ कर रहे हैं. बीसीसीआई की चिकित्सा टीम आने वाले दिनों में इस ट्रेनिंग में और इजाफा कर देगी.’’

बीसीसीआई अपडेट में सबसे अहम पंत का नेट पर वापस लौटने की खबर है जो पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना के सात महीने बाद वापसी कर रहे हैं. पंत की घुटने की सर्जरी हुई थी. शाह ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘उसने (पंत) अपने रिहैबिलिटेशन में शानदार प्रगति की है और उन्होंने नेट पर बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग शुरु कर दी है. वह अपने लिए बनाये गये फिटनेस कार्यक्रम का अनुकरण कर रहा है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)