बीएसएफ ने इंस्पेक्टर से मारपीट करने के आरोपी अफसर की ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ का आदेश दिया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नयी दिल्ली, 2 जून : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कमांडेंट रैंक के एक अधिकारी द्वारा गुवाहाटी फ्रंटियर पर एक इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करने के आरोपों की जांच के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ का आदेश दिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि कथित मामले की जांच के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ का आदेश दिया गया है और उपमहानिरीक्षक रैंक के एक अधिकारी द्वारा यह जांच की जाएगी. यह कथित घटना सीमा सुरक्षा बल के गुवाहाटी फ्रंटियर के तहत पिछले महीने हुई थी. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर की महिला ने हैदराबाद में फांसी लगाकर जान दी

उन्होंने कहा कि आरोपों के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और बीएसएफ के पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक को इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी. पूर्वी हिस्से में, बीएसएफ पर 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा का जिम्मा है.