Bosch Revenue: बॉश का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 399 करोड़ रुपये पर रहा
Bosch (Photo Credit: @Automotive_News)

नयी दिल्ली, 11 मई: वाहन कलपुर्जा कंपनी बॉश का बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 399 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी. कंपनी ने जनवरी-मार्च, 2022 की तिमाही में 350 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. यह भी पढ़ें: Inverter AC Market Share: इन्वर्टर एसी की बाजार हिस्सेदारी बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 77 प्रतिशत हुई- बिजली मंत्रालय

कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 4,063 करोड़ रुपये हो गई, जो जनवरी-मार्च, 2022 में 3,311 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में 1,424 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया, जबकि इससे पिछले वर्ष में यह 1,217 करोड़ रुपये था.

परिचालन से कंपनी का राजस्व 2021-22 के 11,781 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 में 14,929 करोड़ रुपये हो गया.

बॉश लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सौमित्र भट्टाचार्य ने कहा, “कंपनी के भारत में 2022 में 100 वर्ष पूरे हुए और इसी वर्ष बाजार में कई चुनौतियां आईं. विभिन्न विषम परिस्थितियों के बावजूद हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया और राजस्व में वृद्धि दर्ज की.” उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बाद बाजार में सुधार होने से यह संभव हुआ.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)