Assam Autonomous Council Elections 2024 Result: असम के उत्तर कछार पर्वतीय स्वायत्त परिषद (एनसीएचएसी) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्ता बरकरार रखी. भाजपा ने दिमा हसाओ जिले के 30 सदस्यीय शासी निकाय में 25 सीट पर जीत हासिल की। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मतों की गिनती शुक्रवार सुबह आठ बजे शुरू हुई, जो देर शाम समाप्त हुई। मतदान मतपत्रों के जरिये हुआ था.
उन्होंने बताया कि भाजपा ने 25 सीट पर जीत दर्ज की. उन्होंने बताया कि भाजपा ने 25 में से छह सीट पर निर्विरोध जीत हासिल की. एनसीएचएसी के निवर्तमान मुख्य कार्यकारी सदस्य देबोलाल गार्लोसा ने देहांगी निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की. अधिकारियों ने बताया कि तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. यह भी पढ़े: Assembly Elections 2023 Results: 3 राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद मणिपुर में पार्टी नेताओ ने मनाया जश्न, सीएम बीरेन सिंह समेत पार्टी अध्यक्ष हुई शामिल, देखें विडियो
एनसीएचएसी में 30 सदस्य हैं, जिनमें से 28 निर्वाचित और दो मनोनीत होते हैं. अधिकारियों ने बताया कि 13वीं एनसीएचएसी के लिए मतदान आठ जनवरी को हुआ था और 85.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। मतदान दिमा हसाओ जिले के 22 निर्वाचन क्षेत्रों के 231 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)