केंद्र की भाजपा नीत सरकार अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही है: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
ममता बनर्जी (Photo: PTI)

पुरुलिया (पश्चिम बंगाल), 31 मई : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार को ‘‘भ्रष्ट’’ करार देते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार नोटबंदी जैसे फैसलों के जरिए देश की अर्थव्यवस्था को बिगाड़ रही है और विपक्ष को चुप कराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि देश भर में भाजपा के लिए ‘‘नो एंट्री’’ होगी और वह खाता भी नहीं खोल पाएगी. उन्होंने पुरुलिया जिले में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार भ्रष्ट है. उन्होंने नोटबंदी जैसे विनाशकारी फैसलों से देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है. यह एक बड़ा घोटाला है.’’ यह भी पढ़ें : उप्र : पेपर लीक मामले को लेकर सपा सदस्यों का विधान परिषद से बहिर्गमन

ममता ने कहा कि देश की जनता केंद्र की जनविरोधी सरकार से तंग आ चुकी है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह स्पष्ट कर दूं कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा की ‘‘नो एंट्री’’ होगी. इसे जाना होगा. भाजपा के सत्ता में लौटने की कोई संभावना नहीं है.’’