भाजपा नीत केंद्र सरकार ने देश में गुस्से और नफरत का माहौल बनाया है: राहुल गांधी
राहुल गांधी (Photo Credits Fcaebook)

वायनाड(केरल), 1 जुलाई : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर देश में ‘‘गुस्से और नफरत का माहौल’’बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह भारत और यहां के लोगों के हितों के खिलाफ है.

भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ दिए गए कथित विवादित बयान पर उच्चतम न्यायालय द्वारा की गई टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर वायनाड से कांग्रेस सांसद ने कहा कि शीर्ष अदालत ने सच कहा है, लेकिन देश का यह माहौल उस व्यक्ति से नहीं बना है, जिसने टिप्पणी की है. यह भी पढ़ें : एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के अन्य बागी विधायकों ने होटल जाने से पहले बिल चुका दिया था: अधिकारी

उन्होंने आरोप लगाया है कि यह माहौल केंद्र में सत्तारूढ़ सरकार ने बनाया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘‘यह माहौल प्रधानमंत्री ने, गृहमंत्री ने, भाजपा और आरएसएस ने बनाया है...यह माहौल गुस्से और नफरत का है.’’ उन्होंने इसे ‘‘राष्ट्रविरोधी गतिविधि’’करार देते हुए कहा कि यह भारत के हित के खिलाफ है.