चंडीगढ़, 19 मार्च : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को कहा कि केंद्र और हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारें पारदर्शी तरीके से काम कर रही हैं और कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए आवश्यक कदम उठा रही हैं. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने समाज के गरीबों और कमजोर वर्गों के विकास के लिए काम किया और उनके कल्याण के लिए कई पहल की हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े नौ वर्षों में गरीबों और कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं और पूरी तरह से योग्यता के आधार पर उन्हें नौकरियां प्रदान की हैं. पंचकूला में नाडा साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सैनी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के दस साल के शासन के दौरान देश ने विकास का एक नया अध्याय लिखा है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मंगलवार को राज्य विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और अंबाला से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार बंतो कटारिया के साथ करनाल का दौरा करेंगे, जहां भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. करनाल जाते समय सैनी ने अंबाला और कुरूक्षेत्र जिलों में एक रोड शो भी किया. उन्होंने यह दावा किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी हरियाणा की जनता प्रधानमंत्री मोदी को राज्य की सभी दस लोकसभा सीटें जिताएगी. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को फिर से जिताने की अपील करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य देश को आगे ले जाना और 2047 तक इसे 'विकसित भारत' बनाना है. यह भी पढ़ें :टीएमसी के Derek O’Brien ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में लोकसभा चुनाव कराने की मांग की
पिछले सप्ताह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज शामिल नहीं हुए थे. इस बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वह हमारे सम्मानित नेता हैं. हमें उनसे नियमित रूप से मार्गदर्शन मिलता रहा है.’’ हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद से खाली हुई करनाल विधानसभा सीट पर भी उसी दिन उपचुनाव होगा. भाजपा ने मनोहर लाल खट्टर को करनाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.