समस्तीपुर, 7 जून : बिहार के समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में पुनास पंचायत से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए तीन किशोरों की डूब कर मौत हो गई है. कर्पूरीग्राम के थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम तीनों किशोरों के शवों क़ो नदी से बाहर निकाल लिया गया .
उन्होंने बताया कि रात हो जाने के कारण शवों का पोस्टमार्टम आज किया जा रहा है. मृतकों में जगत सिंहपुर गांव के रहने वाले उमेश राम के 12 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार, वाजितपुर पंचायत के टुनटुन राम के 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार तथा पुनास पंचायत के सर्वेश कुमार राय के 10 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार शामिल हैं. यह भी पढ़ें : Karnataka: कर्नाटक भाजपा द्वारा दर्ज मानहानि के मामले में बेंगलुरू की अदालत में पहुंचे राहुल गांधी
ये तीनों किशोर बृहस्पतिवार को अपराह्न लगभग तीन बजे नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए जिससे उनकी डूब कर मौत हो गई.