बेंगलुरू, 7 जून : कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए शुक्रवार को यहां एक विशेष अदालत में पहुंचे. मामला पिछले साल राज्य विधानसभा चुनाव से पहले प्रमुख अखबारों में ‘अपमानजनक’ विज्ञापन जारी करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई द्वारा दर्ज कराया गया था.
इनमें राज्य की तत्कालीन भाजपा सरकार पर 2019 से 2023 तक शासन के दौरान बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया गया था. यह भी पढ़ें : QS World University Rankings 2025: भारतीय विश्वविद्यालयों की वैश्विक रैंकिंग में सुधार पर पीएम मोदी ने छात्रों, फैकल्टी की तारीफ की
अदालत ने एक जून को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार को इस मामले में जमानत दी थी. वे अदालत के समक्ष पेश हुए थे. न्यायाधीश के एन शिवकुमार ने राहुल गांधी को सात जून को निश्चित रूप से अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था.