Bihar में कोरोना के 6253 नए मामले, एक्टिव केस 33000 से ज्यादा, CM नीतीश कुमार ने की हाई लेवल मीटिंग
सीएम नीतीश कुमार (Photo Credits: Facebook)

बिहार (Bihar) में कोरोना की दूसरी लहर में दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमण के 6,253 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या 33 हजार को पार कर गई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमित 13 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कोरोना के संबंध में उच्चस्तरीय बैठक की तथा अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए. बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1853 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं. राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 33,465 हो गई है. संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद पिछले कुछ दिनों से रिकवरी रेट में लगातार गिरावट जारी है. राज्य में रिकवरी रेट 88.57 प्रतिशत तक पहुंच गया है. यह भी पढ़ें- Bihar: कोरोना संकट के बीच बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था देख भड़के तेजस्वी यादव, कहा- सत्ता में काबिज हो कुंभकर्णी नींद सो जाते हैं नीतीश कुमार, मंगल पांडे को भी सुनाई खरी-खोटी.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 1,688 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान एक लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई, जिसमें 6,253 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को मिले नए मरीजों में पटना में सबसे अधिक 1,364 पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा गया में 590, भागलपुर में 386, बेगूसराय में 257, भोजपुर में 142, पूूर्वी चंपारण में 144, गोपालगंज में 153, जहानाबाद में 139, मुजफ्फरपुर में 393, मुंगेर में 173, सारण में 248 तथा वैशाली में 117 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

इधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना के संबंध में उच्चस्तरीय बैठक की. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को इस पर पूरी नजर रखने और जिन क्षेत्रों में कोरोना के मामले आ रहे हैं, उसमें विशेष सतर्कता बरतने और सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए.

उन्होंने कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ टीकाकरण कार्य में भी और तेजी लाने पर जोर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग बिहार के बाहर दूसरे राज्यों में हैं वे अगर बिहार वापस आना चाहते हैं तो वे जरूर वापस आएं, यह बेहतर होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि दवा के साथ-साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त रखें, जिससे मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो.