बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों (Corona Cases) और सूबे की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'बिहार ऐसी निकम्मी नाकारा सरकार से अभिशप्त है जिसे अपनी जिम्मेदारियों का बोध ही नहीं है. कोरोना काल के शुरुआती दौर से ही मैंने अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने, सुविधाओं को सुदृढ़ करने व नए अस्पताल बनाने का सुझाव दिया. मैंने कहा था कोरोना की लड़ाई मैराथन है, पुख्ता तैयारी करनी होगी.' यह भी पढ़ें- Bihar: मां की गोद में बीमार बच्चा, पिता खींच रहा ऑक्सीजन सिलेंडर, तेजस्वी यादव बोले- 16 साल से ऐसे नीतीश-बीजेपी की पार्टी हो रही है.
तेजस्वी यादव ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'बिहार में एक साल पहले भी मरीज अस्पताल में बेड, ऑक्सिजन, टेस्ट और इलाज के लिए दर-बदर धक्के खा रहे थे और आज भी स्थिति यथावत है. लोक स्वास्थ्य/जन कल्याण नीतीश सरकार की प्राथमिकताओं में आज तक नहीं रहा वरना स्वास्थ्य क्षेत्र में नीति आयोग के सूचकांकों में बिहार सबसे नीचे नहीं रहता.'
तेजस्वी यादव का ट्वीट-
बिहार ऐसी निकम्मी नाकारा सरकार से अभिशप्त है जिसे अपनी ज़िम्मेदारियों का बोध ही नहीं है।कोरोना काल के शुरूआती दौर से ही मैंने अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने, सुविधाओं को सुदृढ़ करने व नए अस्पताल बनाने का सुझाव दिया। मैंने कहा था कोरोना की लड़ाई मैराथन है, पुख़्ता तैयारी करनी होगी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 14, 2021
नीतीश जी येन केन प्रकारेण सत्ता में क़ाबिज हो कुंभकर्णी नींद सो जाते है। भाजपाई स्वास्थ्य मंत्री पॉलिटिकल टूरिज्म में व्यस्त है जो कभी-कभार आराम फ़रमाने बिहार आते है।
जनता भगवान भरोसे जीवन-मरण से संघर्षरत है। CM की नाक नीचे कोरोना के नाम पर बिहार में हज़ारों करोड़ का लूट हुआ है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 14, 2021
उन्होंने अपने एक और ट्वीट में लिखा, 'नीतीश जी येन केन प्रकारेण सत्ता में काबिज हो कुंभकर्णी नींद सो जाते है. भाजपाई स्वास्थ्य मंत्री पॉलिटिकल टूरिज्म में व्यस्त है जो कभी-कभार आराम फरमाने बिहार आते है. जनता भगवान भरोसे जीवन-मरण से संघर्षरत है. CM की नाक नीचे कोरोना के नाम पर बिहार में हजारों करोड़ का लूट हुआ है.'
उधर, तेजस्वी के बड़े भाई और बिहार के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव ने भी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर प्रहार किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'निर्लज्जता की हद कर गए “अमंगल बाबू”..! संघ द्वारा संचालित ‘बड़का झूठा पार्टी’ से सेवाभाव की उम्मीद तो पहले ही नहीं है जनता को कम से कम मानव धर्म का तो गला नहीं घोंटते। ।। अमंगल पर भारी पर गया निर्लज्जता ।।'
तेजप्रताप यादव का ट्वीट-
निर्लज्जता की हद कर गए “अमंगल बाबू”..! संघ द्वारा संचालित ‘बड़का झूठा पार्टी’ से सेवाभाव की उम्मीद तो पहले ही नहीं है जनता को कम से कम मानव धर्म का तो गला नहीं घोंटते।
।। अमंगल पर भारी पर गया निर्लज्जता ।। https://t.co/wWcDzS9UpW
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 14, 2021
उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब काफी तेज हो गई है. बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के पिछले 24 घंटे में 4,157 मामले सामने आए हैं. जो इस साल एक दिन में मिले मामलों में रिकार्ड है. इसके साथ ही राज्य में इस साल पहली बार सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार को भी पार कर गई है. राजधानी पटना में शनिवार को सबसे अधिक 1,205 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.