बिहार (Bihar) में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला है. दरअसल, तेजस्वी यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सोमवार को एक वीडियो ट्वीट किया. उन्होंने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यह बिहार है मां की गोद में बीमार बच्चा है पिता ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) खींच रहा है और ऐसे नीतीश-बीजेपी की पार्टी हो रही है. 16 साल से श्श्श्श..सवाल मत पूछना नहीं तो जंगलराज (Jungle Raj) आ जाएगा यहा. गोली से भी मरते है और बिना गोली भी..इसलिए चुपचाप मरते जाना है अन्यथा जंगलराज आ जाएगा. का समझे बाबू?' यह भी पढ़ें- Bihar: नीतीश कुमार पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव, कहा- अब किसी को भी उठा उसका मर्डर कर सकती है बिहार पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला.
दरअसल, तेजस्वी यादव ने जो वीडियो ट्वीट किया है वो बिहार की राजधानी पटना (Patna) का है. ये वीडियो बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) का है. यह वीडियो राजधानी पटना में स्थित पीएमसीएच जैसे बड़े सरकारी अस्पताल की सेवाओं और बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार के दावों पर सवाल खड़े करता है.
तेजस्वी यादव का ट्वीट-
यह बिहार है
माँ की गोद में बीमार बच्चा है
पिता ऑक्सीजन सिलेंडर खींच रहा है
और ऐसे नीतीश-बीजेपी की पार्टी हो रही है। 16 साल से
श्श्श्श..सवाल मत पूछना नहीं तो जंगलराज आ जाएगा
यहाँ गोली से भी मरते है और बिना गोली भी..इसलिए चुपचाप मरते जाना है अन्यथा जंगलराज आ जाएगा। का समझे बाबू? pic.twitter.com/DqCYARsL0T
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 5, 2021
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को शिशु विभाग में एक बच्चा काफी बीमार था. इस बच्चे का अल्ट्रासाउंड होना था. लेकिन काफी वक्त तक इंतजार करने के बाद भी जब एम्बुलेंस और रिक्शा नहीं पहुंचा तो बच्चे की मां ने ऑक्सीजन लगे नवजात को गोद में लिया और धूप में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए चल दी. बताया जा रहा है कि महिला अपने बच्चे का इलाज कराने मुजफ्फरपुर जिले से आई थी.