पटना, 13 जून बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6,289 तक पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 35 मरीजों की इस घातक वायरस से मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े | कोरोना के असम में 207 नए मरीज पाए गए: 13 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात से पटना जिले में कोविड-19 के 24 नए मरीज सामने आए, जिनमें तीन साल की एक बच्ची भी शामिल है।
अधिकारियों ने बताया कि अब तक जिले में दो मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि शनिवार तक जिले के 198 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 122 उपचाराधीन हैं।
यह भी पढ़े | दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, अब नर्सिंग होम में होगा कोविड-19 मरीजों का इलाज, आदेश जारी.
राज्य में संक्रमण के कुल मामलों के करीब 10 फीसदी मामले पटना और भागलपुर जिलों से हैं। पटना में 322 मामले और भागलपुर में 319 मामले सामने आ चुके हैं।
राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 31 जिलों में संक्रमित लोगों की संख्या 100 से अधिक है।
वहीं, राज्य में अब तक 1.20 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)










QuickLY