13 Jun, 23:57 (IST)

कोरोना के असम में 207 नए मरीज पाए गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के अनुसार राज्य में कोविड-19 पीड़ितों की संख्या बढ़कर 3900 हो गई हैं. वहीं 2084 मामले सक्रीय हैं.

13 Jun, 23:34 (IST)

कोरोना के पश्चिम बंगाल में 454 नए मामले पाए गए है. स्वास्थ विभाग के अनुसार राज्य में कोविड-19 के पीड़ितों की संख्या बढ़कर 10698 हो गई है. वहीं 463 लोगों के मौत हो गई. वहीं 5693 एक्टिव मामले हैं.

13 Jun, 22:52 (IST)

मध्य प्रदेश के शहडोल में खदान में मिट्टी धंसने की घटना में 6 मजदूरों की मौत हो गई है. इनके परिवार के आर्थिक रूप से मदद के लिए सरकार की तरफ से 4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान हुआ है.

13 Jun, 22:47 (IST)

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मीडिया के बातचीत में कहा कि बीजेपी के रहते कोई ताकत आरक्षण नहीं छीन सकती है

13 Jun, 22:44 (IST)

दिल्ली में कोरोना के 2134 मरीज पाए गए हैं. वहीं 57 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ विभाग के अनुसार दिल्ली के कोविड-19 के पीड़ितों की संख्या बढ़कर 38958 हो गई हैं. वहीं 14945 लोग ठीक हुए हैं. जबकि 22742 एक्टिव मामले हैं. वही 1271 लोगों की इस महामारी के चलते जान गई हैं.

13 Jun, 22:29 (IST)

13 Jun, 22:27 (IST)

आज मध्य प्रदेश में 198 कोरोना वायरस के मामले सामने आए और 7 की मौत हुई है. इसके साथ 176 लोग आज पूरी तरह ठीक हुए हैं. राज्य में मामलों की कुल संख्या 10641 है, जिनमें 447 मौतें और 7377 रिकवर मामले शामिल हैं.

13 Jun, 22:00 (IST)

कोरोना वायरस के जम्मू-कश्मीर में 148 नए मामले पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 38 जम्मू डिवीजन और 110 मामले कश्मीर डिवीजन में सामने आए हैं. इस तरह केंद्रशासित प्रदेश में कुल पीड़ितों की संख्या बढ़कर 4878 हो गई है. वहीं 2554 ऐक्टिव मामले हैं. जबकि 2269 लोग ठीक हुए हैं.

13 Jun, 21:23 (IST)

कोरोना के राजस्थान में 333 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 10 लोगों की मौत है. स्वास्थ विभाग के अनुसार इस तरफ राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 12401 हो गई है. जबकि इन पीड़ितों में 9337 लोग ठीक हुए हैं. वहीं 2782 मामले एक्टिव हैं. जबकि 2782 लोगों की जान गई है.

13 Jun, 21:08 (IST)

कोविड-19 के मणिपुर में पिछले 24 घंटे में 64 मामले पाए गए है. स्वास्थ विभाग के अनुसार इस तरफ कोविड-19 के पीड़ितों की संख्या बढ़कर 449 हो गई है.

Load More

एक तरफ जहां देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है वहीं सेना दुश्मनों से लड़ रही है. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के लल्लन में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आंतवादियों को मार गिराया है. कुलगाम जिले के निपोरा में इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों व आतंकवादियों के बीच फायरिंग शुरू हुई. ऑपरेशन अभी चल रहा है.

वहीं राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए उपराज्‍यपाल अनिल बैजल ने एक सलाहकार समिति का गठन किया है. छह सदस्‍यीय समिति कोरोना के अलग-अलग पहलुओं पर अपनी रिपोर्ट और सलाह देगी. उपराज्‍यपाल अनिल बैजल ने समिति को निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट दिल्‍ली डिजास्‍टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) को सौंपने के निर्देश दिए हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद आज भारतीय सेना में 333 अधिकारी शामिल होंगे. परेड में 9 पड़ोसी देशों से 90 जेंटलमैन कैडेट्स समेत 423 अधिकारियों ने हिस्सा लिया. सेना प्रमुख जनरल एम.एम.नरवाने ने परेड का निरीक्षण किया.