कोरोना के असम में 207 नए मरीज पाए गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के अनुसार राज्य में कोविड-19 पीड़ितों की संख्या बढ़कर 3900 हो गई हैं. वहीं 2084 मामले सक्रीय हैं.
Assam reports 207 new #COVID19 positive cases today, taking the total number of cases to 3900. Number of active cases stand at 2084: State Health Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/RReoE0wteN— ANI (@ANI) June 13, 2020
कोरोना के पश्चिम बंगाल में 454 नए मामले पाए गए है. स्वास्थ विभाग के अनुसार राज्य में कोविड-19 के पीड़ितों की संख्या बढ़कर 10698 हो गई है. वहीं 463 लोगों के मौत हो गई. वहीं 5693 एक्टिव मामले हैं.
West Bengal reports 454 new #COVID19 positive cases, taking the total number of positive cases in the state to 10698 including 463 deaths and 5693 active cases: State Health Department pic.twitter.com/C8U0LvsIH4— ANI (@ANI) June 13, 2020
मध्य प्रदेश के शहडोल में खदान में मिट्टी धंसने की घटना में 6 मजदूरों की मौत हो गई है. इनके परिवार के आर्थिक रूप से मदद के लिए सरकार की तरफ से 4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान हुआ है.
#UPDATE Six labourers were killed & 4 others sustained injuries in the soil mound collapse in Shahdol. Rs 4 lakh will be given to the family members of the deceased under Sambal Scheme. Rs 10,000 each has been given for last rites of the deceased: Additional SP Pratima Mathew https://t.co/ZhyhPBSBa3 pic.twitter.com/3Y7Yuvknof— ANI (@ANI) June 13, 2020
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मीडिया के बातचीत में कहा कि बीजेपी के रहते कोई ताकत आरक्षण नहीं छीन सकती है
दिल्ली में कोरोना के 2134 मरीज पाए गए हैं. वहीं 57 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ विभाग के अनुसार दिल्ली के कोविड-19 के पीड़ितों की संख्या बढ़कर 38958 हो गई हैं. वहीं 14945 लोग ठीक हुए हैं. जबकि 22742 एक्टिव मामले हैं. वही 1271 लोगों की इस महामारी के चलते जान गई हैं.
2134 #COVID19 cases & 57 deaths reported in Delhi today. Total number of cases in the national capital is now at 38958, including 14945 recovered/discharged/migrated, 22742 active cases & 1271 deaths: Delhi Health Department pic.twitter.com/wf47FIqauz— ANI (@ANI) June 13, 2020
आज दिल्ली में 2134 #COVID19 मामले सामने आए हैं और 57 मौतें हुईं। राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल मामलों की संख्या 38958 है, जिसमें 14945 रिकवर / डिस्चार्ज / विस्थापित और 22742 सक्रिय मामले हैं। मरने वालों का कुल आंकड़ा 1271 पर है :दिल्ली स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/DJNSGKAMNu— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2020
आज मध्य प्रदेश में 198 कोरोना वायरस के मामले सामने आए और 7 की मौत हुई है. इसके साथ 176 लोग आज पूरी तरह ठीक हुए हैं. राज्य में मामलों की कुल संख्या 10641 है, जिनमें 447 मौतें और 7377 रिकवर मामले शामिल हैं.
कोरोना वायरस के जम्मू-कश्मीर में 148 नए मामले पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 38 जम्मू डिवीजन और 110 मामले कश्मीर डिवीजन में सामने आए हैं. इस तरह केंद्रशासित प्रदेश में कुल पीड़ितों की संख्या बढ़कर 4878 हो गई है. वहीं 2554 ऐक्टिव मामले हैं. जबकि 2269 लोग ठीक हुए हैं.
148 more #COVID19 cases reported in J&K today, 38 from Jammu division & 110 from Kashmir division. Total number of cases in the Union Territory (UT) is now at 4878, including 2554 active cases, 2269 recovered, & 55 deaths: J&K Government pic.twitter.com/QjJfcewe17— ANI (@ANI) June 13, 2020
कोरोना के राजस्थान में 333 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं 10 लोगों की मौत है. स्वास्थ विभाग के अनुसार इस तरफ राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 12401 हो गई है. जबकि इन पीड़ितों में 9337 लोग ठीक हुए हैं. वहीं 2782 मामले एक्टिव हैं. जबकि 2782 लोगों की जान गई है.
333 more #COVID19 cases & 10 deaths reported in Rajasthan today. Total number of cases in the state is now at 12401, including 9337 recovered, 2782 active cases & 282 deaths: State Health Department pic.twitter.com/Q8ersFFvpV— ANI (@ANI) June 13, 2020
कोविड-19 के मणिपुर में पिछले 24 घंटे में 64 मामले पाए गए है. स्वास्थ विभाग के अनुसार इस तरफ कोविड-19 के पीड़ितों की संख्या बढ़कर 449 हो गई है.
64 more #COVID19 cases reported in Manipur in the last 24 hours. State tally rises to 449, of which 358 are active cases and 91 have recovered/discharged: State Government— ANI (@ANI) June 13, 2020
एक तरफ जहां देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है वहीं सेना दुश्मनों से लड़ रही है. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के लल्लन में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आंतवादियों को मार गिराया है. कुलगाम जिले के निपोरा में इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों व आतंकवादियों के बीच फायरिंग शुरू हुई. ऑपरेशन अभी चल रहा है.
वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने एक सलाहकार समिति का गठन किया है. छह सदस्यीय समिति कोरोना के अलग-अलग पहलुओं पर अपनी रिपोर्ट और सलाह देगी. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने समिति को निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) को सौंपने के निर्देश दिए हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद आज भारतीय सेना में 333 अधिकारी शामिल होंगे. परेड में 9 पड़ोसी देशों से 90 जेंटलमैन कैडेट्स समेत 423 अधिकारियों ने हिस्सा लिया. सेना प्रमुख जनरल एम.एम.नरवाने ने परेड का निरीक्षण किया.