Major Train Accident Averted in Jharkhand: बोकारो में बड़ा रेल हादसा टला, रेलवे फाटक-ट्रैक के बीच फंसा ट्रैक्टर, ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर लोगों की बचाई जान
Mail Express (Photo Credits ANI)

Major Train Accident Averted in Jharkhand:  झारखंड के बोकारो में मंगलवार की शाम संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बड़ा रेल हादसा टल गया.  रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दरअसल क्रॉसिंग के पास एक ट्रैक्टर रेलवे फाटक से उस समय टकरा गया जब वहां से नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22812) गुजर रही थी, लेकिन ट्रेन के चालक द्वारा समय पर ब्रेक लगाने से एक बड़ा हादसा टल गया.

हादसा भोजूडीह रेलवे स्टेशन के पास संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ और ट्रैक्टर रेलवे पटरी और फाटक के बीच फंस गया. इसी बीच सामने से नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस आ रही थी. यह भी पढ़े: Goods Train Derailed in MP: मध्य प्रदेश के जबलपुर में LPG रेक के दो डिब्बे पटरी से उतरे, अनलोडिंग के दौरान हादसा (Watch Video)

दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार ने पीटीआई- से कहा, ‘‘ बोकारो जिले के भोजूडीह रेलवे स्टेशन के संथालडीह रेलवे क्रासिंग पर ट्रैक्टर रेलवे फाटक से टकरा गया. हालांकि, ट्रेन के चालक ने ब्रेक लगाया और ट्रेन रुक गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. ’’