विदेश की खबरें | अमेरिका में मध्यावधि चुनाव से पहले बाइडन की लोकप्रियता में इजाफा
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

बाइडन की लोकप्रियता बढ़कर 46 प्रतिशत हो गई है, जो जुलाई में गिरकर 36 प्रतिशत रह गई थी। ऐसा नवंबर में होने वाले मध्यावधि चुनाव से ठीक दो महीने पहले डेमोक्रेट सदस्यों के बीच उनके समर्थन में वृद्धि के कारण हुआ है।

राष्ट्रपति की लोकप्रियता का स्तर अब भी काफी कम है। 53 प्रतिशत अमेरिकी वयस्कों के बीच वह लोकप्रिय नहीं हैं और अर्थव्यवस्था अब भी बाइडन के लिए चुनौती बनी हुई है।

केवल 38 प्रतिशत लोगों का मानना है कि बाइडन अर्थव्यवस्था के विकास की दिशा में सही काम कर रहे हैं। अमेरिका उच्च महंगाई दर का सामना कर रहा है और आने वाले मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी इसे मुद्दा बनाने का प्रयास कर रही है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)