भुसे ने की उद्धव की आलोचना, कहा-एमवीए सरकार ने बाल ठाकरे के सिद्धांतों के अनुरूप काम नहीं किया
सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits ANI)

ठाणे, 24 सितंबर : महाराष्ट्र के मंत्री दादा भुसे ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए दावा किया कि उनकी अगुवाई वाली महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार ने शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के सिद्धांतों के अनुरूप काम नहीं किया.

भुसे ठाणे के डोम्बिवली में शुक्रवार को शिवसैनिकों (एकनाथ शिंदे धड़ा) की हिंदू गर्व गर्जना संपर्क यात्रा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एमवीए सरकार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में शिवसेना के दिवंगत संस्थापक बाल ठाकरे के सिद्धांतों और उनकी शिक्षओं के अनुरूप काम नहीं किया. यह भी पढ़ें : पुणे में पीएफआई के विरोध प्रदर्शन में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, भाजपा ने की कार्रवाई की मांग

मंत्री ने दावा कि गठबंधन से केवल कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को फायदा हुआ. इस साल जून में शिवसेना विभाजित हो गई थी और पार्टी में बागियों का नेतृत्व करने वाले एकनाथ शिंदे ने 30 जून को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.