भागवत ने लोगों के बीच देशभक्ति का संचार करने के लिए जम्मू कश्मीर में संघ की शाखाएं खोलने पर जोर दिया
मोहन भागवत (Photo Credits- PTI)

जम्मू, 2 अक्टूबर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने लोगों के बीच देशभक्ति की भावना का संचार करने के लिए जम्मू कश्मीर में संघ की शाखाओं का नेटवर्क स्थापित करने पर शुक्रवार को जोर दिया. उन्होंने कहा कि संघ सभी को साथ लेकर चलने वाले एक शांतिपूर्ण समाज का निर्माण कर दूसरों के लिए एक उदाहरण स्थापित करे.

भागवत बृहस्पतिवार को चार दिनों की यात्रा पर केंद्र शासित प्रदेश पहुंचे थे. इस दौरान वह बुद्धिजीवियों और प्रमुख नागरिकों से मिलेंगे. यह भी पढ़ें : COVID-19 Update: भारत में कोविड-19 के 24,354 नए मामले, 234 मरीजों की मौत

उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त 2019 को पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों --जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित किये जाने के बाद जम्मू कश्मीर की यह उनकी पहली यात्रा है.